मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के कठौली ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कठौली (गड़ेवरा) गांव निवासी बालामृत का बेटा ब्रजेश कुमार (24) बुधवार की शाम मेजारोड बाजार गया था। वह करीब 11 बजे रात के आसपास घर लौट रहा था कि जैसे ही वह ओवरब्रिज के समीप पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसकी चपेट में आने से ब्रजेश कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पहुंचे और शव को कब्जे में अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक युवक छः भाईयों में पांचवें नंबर का था। ग्रामीणों की मानें तो मृतक के तीन और भाइयों की मौत हो चुकी है। जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।