मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
महिला स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिला सुनीता देवी मेजा ब्लाक में कैंटीन खोल रखी है। जहां चाय,नाश्ता के सहारे वह जीवन यापन कर रही है। बीते तीन दीन पूर्व भ्रष्टाचार में लिप्त बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता भ्रमण करते हुए उसकी कैंटीन पर पहुंचे। कुशलता पूंछते हुए कहा ब्लाक कैम्पस में कैंटीन चलाती हो मुझे सुबह दस बजे और रात में दस बजे मेरे आवास पर खाना बनाकर लेकर आओगी। समूह की महिला द्वारा ऐसा करने में असमर्थता जाहिर किया तो ब्लाक कैम्पस में ही स्थित जल निगम में संविदा पर कार्यरत उसके पति श्यामबहादुर को काम से हटा दिया और ब्लाक में उसकी इंट्री पर रोक लगा दी। बीडीओ मेजा के इस कारनामे से प्रधान व संगठन पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है।