Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संगठन की बैठक में प्रधानों ने बीडीओ के खिलाफ जमकर काटा बवाल

 लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,स्थानांतरण की मांग की



मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे मेजा ब्लाक के सभागार में आयोजित चिंतन गोष्ठी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार से  प्रधान अपनी जायज मांगों को लेकर एक जुट होकर रणनीत पर चर्चा कर रहे थे।इसी बीच प्रमुख प्रतिनिधि की कार्यक्रम में इंट्री हो जाती है। कार्यक्रम में मौजूद प्रधान और संगठन के पदाधिकारी बार बार कार्यक्रम में बीडीओ मेजा को बुलाने की मांग कर रहे थे। जिस पर कार्यक्रम को लेकर पूर्व से तिलमिलाये प्रमुख प्रतिनिधि बीडीओ मेजा को लेकर ऐसी बात बोल दिया जिससे वहां मौजूद प्रधान व संगठन के पदाधिकारी भड़क उठे और भ्रष्टाचार मे लिप्त बीडीओ के खिलाफ हुंकार भरते हुए जमकर कर नारेबाजी कर बवाल काटा। कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित करते हुए कहा कि बीडीओ मेजा का स्थानांतरण नहीं हुआ तो सभी प्रधान लाम बंद होकर ब्लाक में ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मेजा ब्लाक के सभागार में अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम स्वराज्य जागृति अभियान के तहत चिंतन गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी जायज मांग ग्राम पंचायतों को प्रदत्व केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि से तीस प्रतिशत की कटौती करके उसे क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों को आवंटित किया जाना उसे वापस लेने, प्रधानों व  सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो के विरूद्ध अभियोग पंजीकरण के पूर्व उप निदेशक पंचायतीराज से अनुमत का प्राविधान से किया जाय तथा बिना शपथपत्र के प्रधानों की जांच न कराई जाय। झूठी शिकायत पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही अनिवार्य की जाय।पंचायतों में प्रयोग होने वाली सामग्री ईंट, मोरंग, सरिया, सीमेंट बाजार दर के अनुरूप किया जाय।पंचायत से जुडे राजस्व कर्मी आगनवाड़ी, कोटेदार, प्राथमिक विद्यालयों की अध्यापकों की उपस्थित कार्य प्रमाणन निलंबन की संस्तुति सभी मामलों में पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिया जाय। ग्राम पंचायतों से ली गई जीएसटी ग्राम पंचायत को वापस किया जाय। सांसदों एव विधायकों की  भांति ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वेतन एव पेंशन तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, ग्राम पंचायत के राजस्व के खाते में दर्ज तालाबों की नीलामी का पैसा एसडीएम के खाते में देने के बजाय ग्राम सभा के खाते में देने, सांसद एव विधायकों की तरह प्रधानों एव बीडीसी सदस्यो का टूल टैक्स माफ करने एव परिवहन पास मुख्यालयों पर देने, ग्राम पंचायतों में चल रही गौशालाओं की देखरेख के लिए पशुपालक एव प्रति पशु तीस रूपये के बजाय 70 रूपए करने तथा प्रधानों एव बीडीसी सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षा के मद्दे नजर शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता देने आदि की मांगो को लेकर चिंतन गोष्ठी में चर्चा चल रही थी, जिसमे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रधानों को एक जुट होने तथा प्रदेश सरकार से अपनी मांगो को प्रदेश सरकार से लागू कराने के बारे मे मंत्रणा की जा रही थी। साथ ही साथ मेजा ब्लाक में तैनात बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को प्रधानों के कार्यो में व्यापक पैमाने पर की जा रही कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार में लिप्त बीडीओ के स्थानांतरण को लेकर गोष्टी में मौजूद प्रधान मांग कर रहे थे। इसी बीच ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र भी गोष्ठी में आ पहुंचे। 

Svnews

प्रधानों ने प्रमुख प्रतिनिधि से बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को गोष्टी में बुलाने का आग्रह किया। जिस पर ब्लाक कैम्पस में आयोजित अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन कार्यक्रम से तिलमिलाए गंगा प्रसाद मिश्र ने बीडीओ का पक्ष लेते हुए ऐसी बात बोल दिया जिससे चिंतन गोष्ठी में मौजूद प्रधान व संगठन के पदाधिकारी भड़क उठे और सभागार में ही बीडीओ मेजा के खिलाफ हुंकार भरते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए भारी बवाल काटा। बाद में स्थिति बिगड़ते देख प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद ने नाराज ग्राम प्रधानों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कार्यक्रम को स्थगित करते हुए कहा कि बीडीओ मेजा का स्थानांतरण नहीं हुआ तो वे ब्लाक में ताला बंदी कर सामूहिक रूप से स्तीफा देंगे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शुक्ला ने किया।इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष उरुवा राजेश द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष(अल्पसंख्यक),काजी मुहम्मद मुअज्जम काजी,प्रेदश अध्यक्ष नीलम पथिक, मंडल अध्यक्ष कमल मिश्रा, जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा,  संजय कुशवाहा,जिला अध्यक्ष सुरेश तिवारी, रामजी यादव, आशीष सिंह, शिव कुमार शुक्ला, विजय बहादुर सिंह, पंकज राव, अखिलेश यादव, के अलावा मेजा ब्लाक के कई अन्य प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad