मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के जगेपुर गांव में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस से उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी अजीत विश्वकर्मा (25) पुत्र फूलचंद्र विश्वकर्मा बाइक से किसी काम से घर से रिश्तेदारी के लिए मिर्जापुर के जिगना गांव जा रहा था कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के जगेपुर (मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग) पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही आटो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अजीत के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे। आटो चालक टक्कर मारने के बाद भागने में सफल रहा।