मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बता दें कि शनिवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष मे जनपदीय पुलिस बल के सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं कार्यालयों के सभी शाखा प्रभारीगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी साथ ही साथ जनपद में प्रचलित विभिन्न अभियानों, आगामी त्यौहारो व वर्तमान में चल रहे श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा तथा आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रकरणो के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराये जाने हेतु समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।