त्वरित कार्रवाई के लिए जीआरपी जवानों को दी गई अत्याधुनिक 17 बाइक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को त्वरित कार्रवाई के लिए 17 बाइक उपलब्ध कराई गई है। यह बाइक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। अब घटनाओं की सूचना मिलने पर जीआरपी के जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकेंगे।
एसपी जीआरपी एपी सिंह ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर जवानों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि काफी समय से इसकी कमी महसूस की जा रही थी, जिसे दूर कर लिया गया है। अब जीआरपी के जवान किसी घटना की सूचना पर जल्द मौके पर पहुंच सकेंगे। त्वरित कार्रवाई करने में इन बाइकों से काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर जीआरपी इंस्पेक्टर आरआर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।