केकराही, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। स्थानीय क्षेत्र में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही डॉक्टर राम कुवर जी द्वारा घसिया बस्ती में मौसम को देखते हुए यह पहल लिया गया की बस्ती वालो को बरसात के मौसम में किसी भी गरीब को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही के डॉक्टर रामकुवर जी द्वारा गरीबों को निशुल्क दवा और समान वितरण किया जाय और प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बच्चो को टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ को टाइम से टीकाकरण का होना जरूरी बताया। प्रभारी ने एनम श्रेया देवी को निर्देशित किया गया कि समयानुसार बस्तीयों में जाकर टीकाकरण से इंकार करने वाले वक्ति की संख्या काफी है जिसे प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अपनी टीम बीपीएम शिखा श्रीवास्तव, बीसीपीएम अमरनाथ बीएमसी महेश प्रसाद एडब्लूडब्लू कुसुम देवी के साथ घर घर जाकर अपेक्षित लाभार्थी को प्रेरित किया जाय व जानकारी दी जाय कि टीकाकरण आसान और सुरक्षित दावा है जिसे आने वाली जानलेवा बीमारियों से बच्चो को बचाया जा सकता है जैसे पोलियो, गलाघोटू , टीवी, काली खासी, पीलिया, निमुनिया, दस्त जैसे सभी रोगों से बचाया जा सकता है।