पिरौना, जालौन (मोनू शर्मा)। एक सप्ताह से निरंतर बारिश होने से खेत में कटी रखी मूंग की फसल बर्बाद हो गईं हैं। खासकर मूंग को लेकर ज्यादा नुकसान हुआ है। एक दो सप्ताह से बारिश में भींगने से मूंग की फल्ली का दाना अंकुरित हो गया है और फसल में 10 प्रतिशत दाना तक नहीं बचा है। ऐसे में किसानों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है। तहसील कोंच क्षेत्र के सला गांव निवासी किसान बद्री प्रसाद ने बताया कि अप्रैल माह में बिजली विभाग की लापरवाही से समय पर बिजली नही दी गई, आंधी पानी आने से बिजली के पोल टूट गए बिजली के खम्बो को आज तक सही नही कराया गया जैसे तैसे इंजन की सहायता से फसल में पानी लगाया इसके बाद फसल पक जाने के उपरांत मजदूरों से कटाई कराई अब मूसलाधार बारिश होने से कटी हुई फसल खेत मे ही सड़ गई। किसान ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर चार एकड़ में मूंग की फसल बोई थी वही पानी व कटाई का कर्ज और सिर चढ़ गया।
फसल सड़ने से कर्ज में डूब गया किसान
किसान बद्री प्रसाद ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर मूंग की फसल बोई गई बारिश से मूंग की फसल सड़ जाने से फसल में मजदूरों के कटाई के दाम भी नही निकले पूरे तरह से फसल नष्ट हो गई।