Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा पुलिस ने लोटाढ़ हत्या कांड में एक महिला समेत चार को किया गिरफ्तार

 घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद


Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

बुधवार को मेजा पुलिस ने वांछित एक महिला समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के परुवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मेजा रोड उ0नि0 रामभवन वर्मा,हे0का0 संजय यादव,का0 सुधीर, का0 विपिन कुमार और म0का0 गोल्डी सिंह  द्वारा

स्थानीय थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0- 331/23 धारा- 304/504/506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त आफताब आलम पुत्र इम्तियाज अली, इम्तियाज अली पुत्र मोहर्रम अली, इसराइल पुत्र इम्तियाज अली और नाजमीन पत्नी आफताब आलम नि0गण ग्राम लोटाढ़ थाना मेजा प्रयागराज को लखनपुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की कील लगा 01 मोटा डण्डा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।गौरतलब है कि मंगलवार को मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने पुरानी रंजिश को तूल पकड़ा और मारपीट में तब्दील हो गया।देखते ही देखते भतीजे ने अपने चाचा पर लोहे की कील लगे हुए मोटे डंडे से पीट पीट कर घायल कर दिया,जिसे अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।परिजनों द्वारा केस दर्ज करने पर मेजा पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad