बाराबंकी (राजेश सिंह)। बाराबंकी जिले के थाना बड्डूपुर की पीआरवी पर नियुक्त उपनिरीक्षक का असमायिक देहान्त हो जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर पार्थिव शरीर को शोक सलामी देने के उपरान्त भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि बुधवार को थाना बड्डूपुर की पीआरवी 1712 पर नियुक्त उपनिरीक्षक राम स्वरूप वर्मा रात्रि ड्यूटी समाप्त कर थाने पर बने आवास के बाथरूम में स्नान करने गये थे, जहां अचेत अवस्था में मिलने पर पुलिस कर्मियों द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपनिरीक्षक राम स्वरूप वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पार्थिव शरीर को शोक सलामी देने के पश्चात भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीयों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।