उरई, जालौन (मोनू शर्मा)। जनता की समस्याओं खासतौर पर थानों और राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए माह के दूसरे और चौथे शनिवार को थानों में आयोजित होने वाले समाधान दिवस के क्रम में सर्किल के तीन थानों कोंच कोतवाली, थाना कैलिया और थाना नदीगांव में संपन्न हुए समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें आईं जिनमें 2 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गयीं। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में 3 शिकायतें आईं जिनमें 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक और क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें ताकि परेशान लोगों को संबंधित समस्याओं से निजात मिल सके। ऐसे में पुलिस और राजस्व विभाग की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उस परेशान व्यक्ति की समस्या का स्थाई हल हो सके। इस दौरान सफ़ाई निरीक्षक नगर पालिका हरीशंकर निरंजन, राजस्व कर्मी राजेन्द्र वर्मा, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे। उधर, नदीगांव थाने में प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा ने समस्याएं सुनी। इस दौरान मात्र 1 शिकायत ही मौके पर आयी जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना कैलिया में भी 1 शिकायत आईं। थानाध्यक्ष रामप्रकाश यादव इस दौरान मौजूद रहे।