Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: डीएम के आदेश पर कब्र खोदकर निकाला गया बच्ची का शव, भेजा गया पोस्टमार्टम


SV News

बिजली के करंट से हुई थी बच्ची की मौत, विभाग के अधिकारियों के दबाव से कर दिया गया था दफन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)।
डीएम प्रयागराज के आदेश पर बालिका के शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरा मामला सोरांव तहसील के होलागढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर अकबर पंडित का पूरा गांव का है। उसी गांव के मोतीलाल सरोज पुत्र स्व. जोखू लाल सरोज की 10 वर्षीय पुत्री पुष्पा देवी की विगत दिनों विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधान आदि के दबाव बस परिजनों ने शव को कुरेशर घाट नवाबगंज थाना क्षेत्र में दफन कर दिया था। न्याय की आस में परिजन जिला अधिकारी प्रयागराज का दरवाजा खटखटाया। जहां से जिलाधिकारी के आदेश पर 24 जुलाई को एसीपी सोरांव शैलेंद्र सिंह होलागढ़ थाने के थाना प्रभारी संदीप कुमार के साथ पहुंचकर कुरेश्वर घाट से दफन शव को निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि यदि आज बालिका का शव न खुद वाया जाता तो कुरेश्वर घाट पर बाढ़ का पानी आ जाने से अगले दिन शव खुदवाया जाना मुश्किल ही हो जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad