प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन व घटना में प्रुयक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
बता दें कि थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे के नेतृत्व में दरोगा कमलेश गिरी, एसओजी प्रभारी यमुनानगर दरोगा रणजीत सिंह, दरोगा चन्द्रपाल सिंह, दरोगा अतुल कुमार मिश्र चौकी प्रभारी युनाइटेड, दरोगा राहुल कुमार सिंह व दरोगा हरिओम सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त मो. इसहाक उर्फ शमसेरा पुत्र मो. अकबर अली निवासी घूरपुर थाना घूरपुर व विकास सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी जारी बाजार थाना कौंधियारा को सरस्वती हाइटेक सिटी निकट पानी की टंकी वाले तिराहा से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजीव चौबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन व एक पीली धातु गली हुई अवस्था में व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी।
ज्ञात हो कि 23 जून को थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रोड आईटीआई गेट के पास दो लड़के बाइक से आए और झपट्टा मारकर रामशीला के गले की चेन छीनकर भाग गये। जिन्हें गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।