प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर इलाके में शादी का झांसा देकर उतरांव थाना क्षेत्र के सैदहा गांव निवासी प्रेमी युवक ने फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया तो उक्त प्रेमी युवक उसे मारपीट कर उसके बहन के घर छोड़ दिया। पीड़ित युवती ने शनिवार को थाना उतराव में अपनी बहन के साथ प्रेमी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
युवती ने बताया कि उक्त प्रेमी युवक कि रिश्तेदारी हमारे गांव में थी। वही यह अक्सर आया जाया करता था। वही इससे संपर्क हुआ। शादी का झांसा देकर वह घर से भगाकर कानपुर ले गया। कमरा लेकर वही रहने लगा। इस दौरान वह मेरे साथ दुष्कर्म करता रहा। मेरे द्वारा जब शादी का दबाव बनाया गया तो उसने गाली गुप्ता देकर मारपीट कर मेरे बहन के घर छोड़कर भाग गया।