मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के उपरौडा लोहारी गांव में सपाइयों ने केक काटकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। सपा नेता विमल यादव के आवास पर नेताओं व कार्यकताओं ने अखिलेश यादव के लम्बी उम्र की कामना की।
बता दें कि शनिवार को मेजा विधानसभा के उपरौडा लोहारी गांव में सपा नेता विमल यादव के आवास पर कमल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर सपा नेता रामसागर यादव उर्फ मुखिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेजा श्यामकृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव, घनश्याम सिंह, रामकिशोर यादव, टन्नै यादव, रंगनाथ यादव, सुरेश यादव ठीकेदार, नवदीप सिंह, बिजली, सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।