मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
आपूर्ति निरीक्षक मेजा की कार्यशैली से नाराज कोटेदार लामबंद होकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन ने 9 जून को सभी कोटेदारों की मेजा तहसील में आकस्मिक बैठक आहूत की थी, जिसकी सूचना आपूर्ति- निरिक्षक मेजा द्वारा ग्रुप में मोबाइल के माध्यम से दिनांक 26 मई को समय लगभग 11 बजे दिन में दिया था। कुछ कोटेदार शादी विवाह कार्यक्रम के कारण एवम् कुछ दुकानदार एम. डी. एम. राशन बढ़ाने के कारण उक्त बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे। फलतः आपूर्ति निरीक्षक द्वारा उक्त तिथि को ही गलत तरीके से नहीं आए हुए कोटेदारों के विरुद्ध एक-एक हजार रुपये अर्थदण्ड लगाया। जिन दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया है उनमें कुछ दुकानदार उपस्थित भी थे। जो आदेश पारित हुआ है, उसे पत्रावली में लिखकर रखा गया था,लेकिन 30 जून को शासन द्वारा उपरोक्त आपूर्ति निरीक्षक का रथानान्तरण होने के पश्चात् ग्रुप में दण्ड सूची डाल दी गयी।कोटेदारों ने तहसील अध्यक्ष हरिशंकर मिश्र के नेतृत्व में कोटेदारों संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी को आपूर्ति निरीक्षक द्वारा लगाया गया अनलिगल अर्थ दंड वापस करने की मांग की।इस मौके पर प्रमुख रूप से उरुवा ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत शुक्ल,अमरीश मिश्र,अनुज प्रताप सिंह,शंकर लाल यादव,रामनाथ यादव,सुमन लता सहित भारी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।