मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। श्री राम प्रताप इण्टर कॉलेज सिरसा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस कड़ी में आज सभी छात्रों, शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों तथा उपस्थित अभिभावकों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा नियमों के अनुपालनार्थ शपथ ग्रहण किया।धातव्य हो कि सिरसा नगर क्षेत्र में स्थित श्री राम प्रताप इण्टर कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी हितधारकों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहा है। क्षेत्र के अभिभावकों का विद्यालय पर भरोसा बढ़ रहा है तथा विद्वान् शिक्षकों का छात्र केन्द्रित कठोर परिश्रम का परिणाम है कि विद्यालय सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।प्रातःकालिक प्रार्थना सभा से अन्तिम वादन पर्यन्त छात्रों को गढ़ने कार्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।प्रधानाचार्य डॉ.शिव प्रकाश पाठक ने वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण के अवसर पर सरकारी पौधशाला से प्राप्त कुल अट्ठारह पौधो का आरोपण करके वृक्षों के महत्व तथा वृक्षों के संरक्षण के लिए भी छात्रों को जागरूक किया। ऐसे ही संचारी रोगों से बचाव तथा शिक्षा से सम्बद्ध विविध सरकारी योजनाओं से भी छात्रों को परिचित कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अतिरिक्त उग्रेश सिंह, राज नारायण, विजय बहादुर सिंह, लालमणि शुक्ल आदि अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों की भी उपस्थिति सराहनीय रही।