मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वर्ष 2012 में मण्डी समिति इलाहाबाद (प्रयागराज) द्वारा "ओनौर राजबहा से चपौर बिन्द बस्ती तक" (ओनौर राजबहा से प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर चपौर होते हुये दुर्गा माता का मन्दिर, आँगनबाड़ी केन्द्र और स्व० ओंकार नाथ मिश्र धरमपुर के घर तक) निर्मित डामर रोड का है खस्ताहाल।
प्रधान रेखा देवी की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी मौका मुआयना करने के बाद कह रहे हैं कि उक्त रोड के वृहद मरम्मत करने की आवश्यकता है लेकिन मण्डी समिति द्वारा लोकनिर्माण विभाग को अभीतक उक्त रोड हैण्ड ओवर ही नहीं किया गया है, तो मरम्मत कैसे करें?
मण्डी समिति इलाहाबाद (प्रयागराज) द्वारा वर्ष 2012 में ग्राम चपौर-धरमपुर, विकास खण्ड उरुवा, प्रयागराज में "ओनौर राजबहा से चपौर बिन्द बस्ती तक" (ओनौर राजबहा से प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर चपौर होते हुये दुर्गा माता का मन्दिर, आँगनबाड़ी केन्द्र और स्व० ओंकार नाथ मिश्र धरमपुर के घर तक) डामर रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। उक रोड को मण्डी समिति द्वारा अबतक लोकनिर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड प्रयागराज को हैण्ड ओवर नहीं कराया गया है। हैण्ड ओवर के बिना लोकनिर्माण विभाग द्वारा उक्त रोड का मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसलिये आवश्यकता है कि उक्त रोड को मण्डी समिति प्रयागराज द्वारा लोकनिर्माण विभाग को अविलम्ब हैण्ड ओवर कराया जाये ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा हैण्ड ओवर होने के पश्चात अत्यंत क्षतिग्रस्त उक्त रोड की लोकनिर्माण द्वारा वृहद मरम्मत कार्य कराया जा सके। लेकिन प्रधान के बार बार शिकायत करने के बाद भी सम्बन्धित अधिकारियों की लापरवाही बदस्तूर जारी है। आखिरकार शुक्रवार को प्रधान ने पत्र लिखकर योगी सरकार से समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है।