मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेजा को हरा-भरा बनाने के अभियान में मेजा में वृक्षारोपण अभियान क वृक्षारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत उरुवा ब्लाक में वृक्षारोपण कर किया।
बता दें कि शनिवार को मेजा विधानसभा को हरा-भरा बनाने का कार्य शुरू किया गया। जिसमें उरुवा ब्लाक में भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा, थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम द्वारा किया गया। एसडीएम मेजा ने कहा कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। हर एक व्यक्ति को जरुर पेड़ लगाना चाहिए। एसीपी मेजा ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत ही महत्व है। हम सबको जरुर वृक्षारोपण करना चाहिए और उन पौधों की रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर जय शंकर पांडेय, उमाशंकर तिवारी (गांधी), मंगला प्रसाद मिश्र, रमाशंकर मिश्र, सुधाकर पांडेय, रमाशंकर निषाद, रंजीत कुमार, महेश मिश्रा, यश सिंह, बऊ आदिवासी, इंद्रजीत कन्नौजीया, डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।