मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वरिष्ठ समाजसेवी आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार को श्री नाथ बाबा मंदिर सिरसा में रुद्राभिषेक करेंगे। उक्त उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। आचार्य शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि उक्त अवसर पर कार्यक्रम स्थल श्रीनाथ बाबा मंदिर पर पधारें और दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करें। उक्त अवसर पर श्री शुक्ल कांवरियों का सम्मान करेंगे।