मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को वृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा मेजारोड-सिरसा मार्ग पर वृहद रूप से वृक्षों का रोपण किया गया।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजीव कुमार के निर्देश पर जेई अमरेश चंद्र के नेतृत्व व मेठ रविकांत उपाध्याय के देखरेख में मेजारोड-सिरसा मार्ग किमी संख्या 01-06 तक में 60 सागौन के वृक्षों का रोपण किया गया। उक्त अवसर पर बेलदार बजरंगी व लल्लू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।