मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसीपी मेजा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत व दुरुस्त बनाए रखने को लेकर पुलिस सिपाहियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की।
बता दें कि मंगलवार को एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने मांडा पुलिस के साथ कानून व्यवस्था को मजबूत व दुरुस्त रखने को लेकर क्षेत्र के नहवाई, चिलबिला, मांडारोड चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। वहीं क्षेत्र के गांवों में घूमने वाले संदिग्धों से भी पुछताछ किया और चेकिंग किया गया। एसीपी मेजा ने मेजा पुलिस के साथ मेजारोड सहित मेजा क्षेत्र के कई प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने पुलिसकर्मियों को समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाए जाने व संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखते हुए कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया।