प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के मुकदमे से संबंधित 15 हजार रुपए का इनामिया वांछित आरोपी गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि मंगलवार को थानाध्यक्ष घूरपुर संजीव कुमार चौबे, दरोगा अखिलेश कुमार राय, दरोगा उमाशंकर चौकी प्रभारी करमा थाना घूरपुर, दरोगा विक्की कुमार गुप्ता, दरोगा अमित कुमार, कांस्टेबल होशियार सिंह, महिला कांस्टेबल ललिता सिंह व उपनिरीक्षक रणजीत सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर ने एसओजी टीम के साथ हत्या के मुकदमे में वांछित 15 रूपये का पुरस्कार घोषित अकबर अली पुत्र गुद्दन उर्फ महबूब आलम निवासी पड़िला थाना थरवई को मंगलवार को ग्राम पड़िला थाना क्षेत्र थरवई से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजीव चौबे ने बताया कि उक्त हत्या के मुकदमे में वांछित 15 हजार रुपए के इनामिया आरोपी को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।