प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक के अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य विजय मिश्रा की गिरफ्तारी से वकील काफी नाराज हैं। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में जिला अदालत के वकीलों ने मंगलवार को जिलाधिकारी गेट के सामने चक्का जाम किया। इसके साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट पर भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
पुलिस पर फर्जी मुकदमे में विजय की गिरफ्तार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने सोमवार को विजय को 12 घंटे में रिहा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया गया है।
कचहरी में पुलिस तैनात
वकीलों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया है। साथ ही लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। बवाल की आशंका को देखते हुए कचहरी में पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है।
बता दें उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की साजिश में विजय मिश्रा के शामिल होने का साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मुकदमे में वांछित किया था। शनिवार रात पुलिस ने आरोपित विजय को लखनऊ से गिरफ्तार किया और फिर रविवार दोपहर कोर्ट में पेश करके नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वकीलों में नाराजगी व्याप्त हो गई।