पड़ोसी महिला ने लगाया अभद्रता व बेटी से अश्लीलता का आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सपा नेता समेत परिवार के सात लोगों के खिलाफ अश्लीलता व अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पड़ोसी महिला ने महिला ने आरोप लगाया है। प्रयागराज के समीप करेलाबाग के पार्षद रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल निषाद नंदा और बेटे समेत परिवार के खिलाफ करेली थाने में केस दर्ज कराया गया है।
पड़ोसी महिला ने गाली-गलौज और बेटी से अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। पड़ोसी महिला का आरोप है कि रविवार रात साढ़े सात बजे उसके पति और बेटे घर में नहीं थे। तभी नंदलाल निषाद अपने बेटे राहुल निषाद के अलावा दुर्गेश निषाद, प्रकाश निषाद, राजन समेत कई लोगों के साथ उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे।
वे सभी ईंट से मारने की धमकी और गालियां रहे थे। बेटी ने रोका तो उसका हाथ पकड़ झटक दिया गया और उसका वीडियो बनाकर धमकाया कि कहीं शिकायत की तो वीडियो प्रसारित कर दिया जाएगा। आरोप है कि नंदा की पत्नी नीता ने भी आकर धमकाया।
महिला के मुताबिक, उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो नंदा के बेटे राहुल ने उसकी बेटी से अश्लील हरकत करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं। उसकी बातों से दुखी होकर बेटी ने कमरे में खुद को बंद कर लिया और आत्महत्या की कोशिश करने लगी। किसी तरह उसे बचाया गया। आरोप है कि इसके पहले भी कई बार नंदा और उनके परिवार ने ऐसी हरकत की है।
करेली थाना प्रभारी रामाश्रय यादव का कहना है कि नंदा और बेटे राहुल समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। मामले में नंदा का कहना है कि दो पक्षों के विवाद में मदद करने पर उनको फर्जी फंसाया गया है।