बहरिया, प्रयागराज(सुरेश मौर्य)। अभिभावकों को डीबीटी और निपुण भारत जैसी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से बहरिया के किरांव प्राइमरी स्कूल में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी बहरिया धर्मेंद्र कुमार मौर्य मुख्य अतिथि रहे।
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस बैठक में उपस्थित अध्यापकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने शैक्षिक स्तर बेहतर करने, बच्चों को निपुण बनाए जाने, उपस्थिति बढ़ाने तथा मिशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त पैरामीटर को पूरा करने का निर्देश दिया। चौपाल में प्राथमिक विद्यालय किरांव के मेधावी और निपुण बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापिका रेखा सोनकर, प्रधान सुशील कुमार मौर्य ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राम कैलाश पांडेय, मो. साजिद, ओमप्रकाश, हरेकृष्ण, प्रसिद्ध नारायण, ज्योति, प्रीति वर्मा, लाल बहादुर पटेल, अबू हमजा तथा रेशमा देवी आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय किरांव में ये बच्चे हुए पुरस्कृत-बालिकाओं में श्रेया गुप्ता, चांदनी, अंशिका साहू कक्षा 5, अंशिका, सृष्टि मौर्य कक्षा 4, बालकों में-हिमांशु कक्षा 4, मोहम्मद इमरान कक्षा व मोहम्मद ज़ैद कक्षा 5, प्रियांशु व लकी कक्षा 4 शामिल थे।