मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदीद्)। प्राथमिक विद्यालय हाटा में ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया,जिसका संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय हाटा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनोज सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। चौपाल में अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया कि बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजें तथा शिक्षकों द्वारा दिए गए गृहकार्य को पूर्ण करने में बच्चों की मदद करें। इसी आधार पर अच्छे बच्चों के माता पिता को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में रमा देवी, सरोज देवी, रेखा देवी, सैपदुम निशा, इसरावती देवी, सरिता, सीमा देवी,अनीता देवी,राबिया बेगम को बेस्ट मम्मी के खिताब से नवाजा गया तथा सूर्यलाल सिंह,माधव प्रसाद,लवकुश विश्वकर्मा को बेस्ट पापा के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी अमरेश प्रताप सिंह व राजकुमार सिंह ने अभिभावकों से विद्यालय के प्रगति में सहयोग करने की अपील की । ग्राम प्रधान ने विद्यालय में कायाकल्प के सभी बिंदुओं को पूर्ण करने का वादा किया।विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।