मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन और मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत उप डाकघर मेजा में रैली निकाली गयी। रैली मेजा उपडाक घर से प्रारम्भ होकर बाजार से होते हुए ब्लॉक एवं उप जिला अधिकारी मेजा के कार्यालय से होते हुए मेजा उपडाक घर में सम्पन हुई। रैली के दौरान एसडीएम अमित कुमार गुप्ता, प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा अखिलेश कुमार सिंह, अनिल यादव स्टोनो सहा० पुलिस आयुक्त एवं राम कृष्ण गुप्ता स्टोनो खंड विकास अधिकारी मेजा को तिरंगा झण्डा भेंट कर हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह आग्रह किया गया कि डाकघर में तिरंगा झण्डा 25 पच्चीस रूपया मूल्य की बिक्री हेतु उपलब्ध है। समस्त जन मानस को झण्डा क्रय हेतु प्रेरित करें,ताकि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके। रैली के दौरान अभिषेक सिंह उप मण्डलीय निरीक्षक डाक मेजा, अजय कुमार, शिवशंकर यादव डाक अधिदर्शक,नरेन्द्र कुमार दुबे उपडाक पाल, मिथलेश यादव, अरविन्द कुमार, उमेश चन्द्र कुशवाहा पोस्टमैन सहित समस्त डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।