मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मेजा खास की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें स्लोगन के माध्यम से छात्राओं और बच्चों ने वीरों को नमन किया।विद्यालय की वार्डन सीतांजलि गुप्ता के नेतृत्व में निकली प्रभातफरी मेजा की पहाड़ी पर स्थित विद्यालय मेजा खास बाजार जीते हुए मेजा थाना कोतवाली पहुंची।जहां बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई।तत्पश्चात बीआरसी से होकर विद्यालय में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर चौकीदार दिलावर और सुरक्षा गार्ड श्याम कुमार शुक्ल मौजूद रहे।