मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार, बिजली, पानी, सड़क, नकली खाद, बीज और नहरों में समय से पानी ना छोड़े जाने, बिजली विभाग के मनमानी रवैए और विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन कल बुधवार को प्रयागराज के गिरजाघर के पास कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और जौनपुर जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष जय बजरंग बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान कल बुधवार को प्रयागराज के गिरजाघर के पास भारी संख्या में प्रयागराज मंडल के किसान भाग लेंगे।उन्होंने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसानों से समय पर पहुंचने की अपील की है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा ,प्रयागराज मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिला अध्यक्ष शनि शुक्ला, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जालंधर पटेल,मंडल महासचिव जगदीश नारायण तिवारी , ठाकुर राजेश सिंह चौहान शामिल होकर अपने विचारों से किसानों को अवगत कराएंगे।