प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की प्रयागराज यूनिट ने वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से एक बोलेरो से 90 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से बोलेरो व उसका फर्जी रजिष्ट्रेशन नंबर, चार मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी और 102350 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान 1. सतिराम यादव पुत्र बाबू लाल यादव, निवासी ग्राम मिढनेपुर, पोस्ट रानीपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, 2. आसित पाण्डेय पुत्र हौसिला पाण्डेय, निवासी ग्राम खिरौडी, पोस्ट पिडखिड, तहसील चुनार, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर, 3. अमित सिंह पुत्र स्व. नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम भदवर, काशीपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी और अवनीश कुमार सिंह पुत्र स्व. मुरारी सिंह, निवासी ग्राम भिखारीपुर राजा तालाब, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। चारों को आगे की कार्रवाई के लिए रोहनिया थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के डिप्टी एसपी नवेन्दु कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा की खेप लेकर वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित एक गोदाम के समीप मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी हबीब सिद्दीकी, अभिषेक मिश्रा, पंकज तिवारी, पुनीत कुमार पांडेय और रविकान्त की टीम ने छापा मार कर कार्रवाई की।