मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाली में नौ अगस्त को एसीपी मेजा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई। 'पंच प्रण' लेते हुए सामूहिक व एकल सेल्फी केंद्र सरकार की वेबसाइट 'मेरी माटी मेरा देश' पर अपलोड किया गया।
बता दें कि बुधवार को कोतवाली मेजा में एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई गई। 'पंच प्रण' शपथ के दौरान एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि, मैं शपथ लेता हूं, कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं, कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं, कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं, कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, चौकी प्रभारी जेवनिया ब्रिजेश तिवारी, दरोगा संजय यादव, दरोगा गोविन्द राम, दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा वीरेन्द्र यादव, दरोगा उमेश पटेल, दरोगा गौरव यादव, दरोगा नीलेश मौर्य, दरोगा आफताब आलम, दरोगा इश्तियाक अंसारी, दरोगा दिनेश पाण्डेय, दरोगा अशोक यादव, कांस्टेबल संजय तिवारी, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे, हेड कांस्टेबल सौरभ राय, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव सहित कोतवाली के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।