प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने ब्लॉकों के सूचकांकों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बता दें कि बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड बहरिया, मांडा, कोरांव के सभी सूचकांकों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा में पाया गया कि 75 सूचकांक में स्वास्थ्य एवं पोषण का 13 सूचकांक, शिक्षा के पांच सूचकांक, वित्तीय समावेशन के दो सूचकांक, कौशल विकास के छह सूचकांक एवं बीसी सखी की प्रगति विकासखंड बहरिया में संतोषजनक नहीं पाई गई। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सूचकांक वार समीक्षा कर प्रगत करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज कुमार सेवायोजन अधिकारी एवं अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजन लाल आदि उपस्थित रहे।