Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भटौती क्रशर प्लांट में पोकलैंड आपरेटर की ट्रक से कुचलकर मौत

SV News

ट्रक बैक करते समय हुआ हादसा, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भटौती क्रशर प्लांट में पोकलैंड आपरेटर की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। बीती रात ट्रक बैक करते समय हादसा हुआ। हादसे से मृतक युवक के घर कोहराम मचा हुआ है। क्रशर प्लांट इस हादसे से अपने आप को बचाने के लिए शव को रातों-रात गायब कर दिया। इतनी बड़ी घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को नहीं दी गई। 
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी संतोष पटेल (30) मेजा के भटौती स्थित क्रशर प्लांट में पीएनसी कंपनी में पोकलैंड आपरेटर था। सोमवार की बीती रात संतोष पटेल पोकलैंड मशीन खड़ी कर उसके बगल लेटा था। वहीं एक ट्रक ने बैक करते समय उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्रशर प्लांट इस घटना से बचने के लिए रातों-रात बिना पुलिस को सूचना दिए शव को गायब कर दिया। घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक युवक शादीशुदा था, पता चला है कि उसका पहला बच्चा जन्म लेने वाला है। बच्चे के जन्म लेने के पूर्व ही पिता का साया उठ गया। परिवार वालों को मंगलवार सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो वह लोग क्रशर प्लांट पंहुचे। प्लांट के मालिकान घटना की जानकारी देने में आनाकानी करते रहे। करीब दो घंटे बाद परिजनों को जानकारी दी गई की उनको इलाज के लिए शहर ले जाया गया है। जबकि आपरेटर की मौत मौके पर ही हो गई थी। देखा जाए तो आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। जिन्हें क्रशर प्लांट के मालिक पुलिस से भी जानकारी देने में कतराते हैं। भटौती क्रशर प्लांट में संचालकों की मनमानी से अब तक सैंकड़ों मजदूर व ड्राइवर अपनी जान गंवा चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad