मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर रविवार छः जुलाई को वादी आदर्श सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत के चाचा जयनरायन सिंह उम्र करीब-45 वर्ष की ग्राम अकोढ़ी स्थित निर्माणाधीन कूड़ा घर की देखभाल के दौरान पांच जुलाई शनिवार को अमित सिंह आदि 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एकराय होकर लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने और बेहोश कर देने के सम्बन्ध दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। घायल जयनरायन सिंह उपरोक्त की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मृत्यु हो गयी।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना विन्ध्याचल पुलिस की टीमें गठित की गयी। थाना प्रभारी विंध्याचल अतुल कुमार राय द्वारा गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना विन्ध्यचाल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-120/2023 धारा 147,148,323,302 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी, इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से उपरोक्त घटना कारित करने वाले मोटरसाइकिल व कार सवार पांच नफर अभियुक्त अमित सिंह, संदीप सिंह उर्फ भुंवर, चन्द्रजीत शुक्ला उर्फ गोलू, सत्यम सिंह उर्फ मन्ने, संतोष सोनकर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल लोहे का रॉड बरामद किया गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल अपाचे वाहन संख्याः UP63AU4507 व कार i-10 वाहन संख्याः UP65FT8623 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ग्राम अकोढ़ी में निर्माणाधीन कूड़ा घर पर शनिवार की रात्रि में जयनरायन से जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी व वाद विवाद हुआ । इसी दौरान हम लोगो ने लोहे की रॉड से मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।