मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नौ अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता संगम मिश्र ने मेजा विधानसभा में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित होने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश में वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। 9 से 15 अगस्त तक प्रदेश के समस्त जनपदों में अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सीएम योगी भी इस कार्यक्रम को राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम बता चुके हैं।
इसी क्रम में प्रयागराज के भाजपा नेता संगम मिश्र ने मंगलवार को मेजा क्षेत्र में जनसंपर्क कर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की। इस दौरान भाजपा नेता संगम मिश्र का व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय के कार्यालय पर स्वागत किया गया। समाजसेवी लोलारक शुक्ला ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, मुन्ना पाण्डेय, शंकर प्रसाद त्रिपाठी, शिव उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।