मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भसुंदर कला गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मेरी माटी 'मेरा देश'कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
बता दें कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भसुंदर कला में 'मेरी माटी मेरा देश' का आयोजन बल्लभ भाई पटेल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सोनू कुमार पटेल व प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगादीन, सहायक राहुल सिंह, इकबाल बहादुर, आकांक्षा यादव सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। सबसे पहले प्रेरणा गीत मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से शुरुआत हुई और साथ में पंच प्रण में शपथ लिया गया। और मेरी माटी मेरा देश का प्रभात फेरी भी किया गया प्रधान ने मेरी माटी मेरे देश के बारे में बताया गया और साथ में वीरों को नमन किया गया।