प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना हण्डिया पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा गांजे की अवैध तस्करी का पर्दाफाश करते हुए तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक व करीब 20 लाख रुपए के अवैध 61.045 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे, दरोगा विनय कुमार शुक्ला, दरोगा चन्द्रशेखर सिंह व दरोगा सुमित आनंद ने थाना हण्डिया पुलिस टीम के साथ अवैध गांजा की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए ट्रक नम्बर एनएल 01 के 6543 में परिवहन कर ले जाये जा रहे 61.045 किलोग्राम अवैध गांजा को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांगापुर के पास से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बरामदगी के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।