Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

न्याय पंचायत बेदौली व रैपुरा की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रदेश सरकार देश मे खेल व खिलाड़ियों को लेकर बेहद गंभीर है। प्रदेश की योगी सरकार स्कूल, कॉलेजो के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को हर स्तर पर सहयोग और सम्मान देकर उन्हें निरंतर उत्साहित कर रही है। परिषदीय स्कूलों के खेल आयोजन उसी कड़ी का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित विकास खंड उरुवा में परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत बेदौली व रैपुरा की " संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता " संपन्न हुई। बेदौली न्याय पंचायत की प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी के खेल मैदान पर संपन्न हुई और रैपुरा न्याय पंचायत की प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजौली में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में दोनों न्याय पंचायत के प्राथमिक व जूनियर वर्ग के विद्यालयों के सभी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उरुवा के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के पश्चात हरि झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चौकी ने की। प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैडमिंटन, गोला, हॉकी, डिस्कस, सुलेख, फुटबॉल, आलेख व रिले रेस आदि खेल संपन्न हुए। जिसमें जूनियर वर्ग के कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारी प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी द्वितीय प्राप्त किया। वही खो-खो खेल प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा प्रथम व लोहारी द्वितीय तथा खो-खो जूनियर बालक वर्ग में लोहारी प्रथम व चौकी द्वितीय तथा प्राथमिक वर्ग खो-खो में प्राथमिक विद्यालय लोहारी संविलियन प्रथम व प्राथमिक विद्यालय चौकी संविलियन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ के प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय समहन प्रथम के अभिषेक ने प्रथम व प्राथमिक विद्यालय बेदौली के आकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त की तथा जूनियर वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहारी की प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में लोहारी की लक्ष्मी को प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजारोड की कोमल को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में चौकी के अनिल यादव प्रथम व लोहारी के आशीष यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही लंबी कूद बालिका वर्ग में लोहारी की प्रिया ने प्रथम व चौकी की शिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग बालक के लंबी कूद में चौकी के अंशु को प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजारोड के सुंदरम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजारोड के बच्चे शानदार प्रदर्शन कर वॉलीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल व हॉकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता में चौकी के बच्चों ने प्रथम व मेजारोड के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रैपुरा संकुल के खेल प्रतियोगिता में जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय भभौरा प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय तदरिया द्वितीय तथा बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजौली प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपट्टी द्वितीय स्थान प्राप्त की। जूनियर वर्ग के खो-खो बालक प्रतियोगिता मे भभौरा प्रथम व कुंवरपट्टी द्वितीय तथा बालिका वर्ग में कंजौली प्रथम व तदरीया द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के 100 मीटर दौड़ में जूनियर स्कूल भभौरा प्रथम व जूनियर स्कूल कुंवरपट्टी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लेहड़ी संकुल की खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटहा के बच्चों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकोढा की टीम रही। मेजबान विद्यालय चौकी के सहायक अध्यापक शशिकांत द्विवेदी ने आये हुए समस्त अध्यापकों का स्वागत किया। समापन समारोह के अवसर पर ब्लॉक के एआरपी सुनील शुक्ला ने विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर ब्लॉक के एआरपी राजेश मिश्रा व विमलेश यादव शिक्षक संकुल अशोक यादव, बलीराम, अजय ओझा व रामबाबू, मुकेश शुक्ला, प्रमोद कुमार, अर्जुन सिंह, इरफान अहमद, साजिया, सूर्यप्रकाश, नीतू गौतम, पंकज अग्रवाल, मधुबाला, राजीव कुमार, ज्योति प्रकाश, नीतू देवी, अरुण कुमार, जितेंद्र प्रसाद, शबनम खां, प्रदीप तिवारी, शिप्रा त्रिपाठी, दिनेश, सुषमा शुक्ला, राजीव कुमार, चंदशेखर भारतीया, हौसिला, उमेश कुमार, योगेश कुमार व राधेश्याम राम आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन न्याय पंचायत बेदौली के शिक्षक संकुल संपूर्णानंद ने किया। मेजबान विद्यालय चौकी द्वारा कार्यक्रम में पधारें ब्लॉक के चारों एआरपी, न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुलों व खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले समस्त खेल अनुदेशकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में ग्राम प्रधान चौकी ने पधारें हुए संकुल के समस्त शिक्षकों, खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले खेल अनुदेशकों व बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad