Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इस शहर में होगी विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक, संजय राउत ने किया तारीखों का खुलासा

 

sv news

मुंबई. राउत ने बताया कि आज भी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उनकी शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण समेत कई नेताओं से बात हुई। 

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पटना और बंगलूरू के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी खुद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। 

राउत ने कहा कि इस बैठक में मेजबान के तौर पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ उनके साथ होंगे। राउत ने बताया कि आज भी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उनकी शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण समेत कई नेताओं से बात हुई। 

बंगलूरू-पटना में हो चुकी है विपक्ष की बैठक

'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बंगलूरू में हुई थी। गठबंधन 2024 के चुनाव से पहले चुनावी अभियान जैसे कार्यों के लिए समितियों के ढांचे की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। बैठक के दौरान दलों से अपने मतभेदों को यथासंभव दूर करने की उम्मीद है, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं।

बंगलूरू बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 दलों की करीब चार घंटे चली बैठक के बाद विपक्षी गुट 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नाम की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा।

इंडिया गठबंधन में कौन-कौन

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप, जदयू, राजद, झामुमो, राकांपा (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, माकपा, भाकपा, रालोद, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, भाकपा-माले (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कमेरावाड़ी) और मणिथनेया मक्कल काची (एमएमके) शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad