वहीं ये सीरीज आगामी एशियाई खेलों को लेकर भी जागरुकता आम जनता के बीच फैलाने का काम करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में साई ने पहली बार इस तरह की सीरीज को लॉन्च नहीं किया है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजन से पूर्व भी ऐसी ही एक सीरीज लॉन्च की गई थी..
भारतीय खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए लघु फिल्म सीरीज 'हल्ला बोल' लॉन्च की है। ये सीरीज साई की ओर से तीन अगस्त को अम्ब्रेला अभियान #चीयर फॉर इंडिया के तहत लॉन्च की गई है। इस सीरीज के जरिए हांग्जो जाने वाले एथलीटों का उत्साह वर्धन करना और उन्हें प्रेरित करना ही मुख्य उद्देश्य है।
वहीं ये सीरीज आगामी एशियाई खेलों को लेकर भी जागरुकता आम जनता के बीच फैलाने का काम करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में साई ने पहली बार इस तरह की सीरीज को लॉन्च नहीं किया है। बल्कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के आयोजन से पूर्व भी ऐसी ही एक सीरीज लॉन्च की गई थी, जिसका नाम 'ओलंपिक की आशा' रखा गया था। हालांकि 'ओलंपिक की आशा' और 'हल्ला बोल' सीरीज में काफी फर्क देखने को मिल रहा है।
बता दें कि हल्ला बोल सीरीज मुख्य रूप से हमारे प्रतिष्ठित एथलीटों की खेल यात्रा पर केंद्रित है। इस सीरीज के तहत साई आगामी कुछ सप्ताहों के दौरान ही कुल 12 शॉर्ट फिल्मों को रिलीज करेगा। इन सीरीज के जरिए एशियाई खेलों में जाने वाले एथलीटों को बल्कि देश के युवाओं को भी खेल अपनाने और खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस पहल के संबंध में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि जैसे ही भारतीय दल एशियाई खेलों के 19वें संस्करण के लिए तैयार हो रहा है, #HallaBol श्रृंखला देखना न भूलें। हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की प्रेरक यात्रा को प्रदर्शित करते हुए, जो एक बार फिर देश को गौरव और गौरव दिलाने के मिशन पर हैं। एशियन गेम्स में सिर्फ 50 दिन बचे हैं, अब समय आ गया है कि हम भारतीय टीम का समर्थन करें और अपनी अनूठी और विविध शैली के साथ उन्हें प्रोत्साहित करें। चीयर फॉर इंडिया।