हलाकान हुई मेजा पुलिस, बोरे में निकला मृत कुत्ता
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सुकाठ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बगीचे में एक बोरे में खून से लथपथ संदिग्ध वस्तु देखी गई। वहां भीड़ लग गई। सूचना मेजा पुलिस को दी गई तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर जाकर देखा गया तो बोरे में मृत कुत्ता मिला। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि मेजा थाना क्षेत्र के सुकाठ धरावल गांव में बगीचे में बोरे में खून से लथपथ कुछ रखा हुआ है और दुर्गंध आ रही है। तत्काल मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि उसमें मृत कुत्ता है। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से उसे दफनाने की बात कहकर चले गए।