प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। श्रीश्री 1008 श्री महंत नरेन्द्र गिरि के द्वितीय पुण्य स्मरण एवं समाधि पूजन पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुंदरकांड गायक सम्राट अजय याग्निक द्वारा स्वस्ति संवंत 2080 भाद्रपद शुक्ल पक्ष गुरुवार 28 सितंबर 2023 को शाम पांच बजे से किया जाएगा। 29 सितंबर 2023 पूर्णिमा शुक्रवार को महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया है। आयोजक श्री महंत 108 श्री बलवीर गिरी महाराज पीठाधीश्वर श्री बाघंबरी मठ, प्रयागराज ने बताया कि कार्यक्रम श्री मठ बाघंबरी गद्दी , भारद्वाज पुरम, प्रयागराज में किया जाएगा।