मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पांच सितम्बर को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको को चयनित किया था उन सभी शिक्षको का सम्मान आज लखनपुर में सदस्य उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड व महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कौशल्यानंद गिरी जी "टीना माँ "ने किया । सम्मानित शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने आपको सबसे पुण्य कार्य करने का दायित्व सौंपा है क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई दान नही होता और शिक्षक से बढ़कर कोई सम्मानित नही होता है । केवल शिक्षक ही है जो अपने शिष्य को अपने से ज्यादा ज्ञानवान बनाने का प्रयास करता है आपकी ही शिक्षा से छात्रों के मानसिक विकास के साथ साथ चारित्रिक विकास भी होता है जिससे उनके जीवन में अज्ञानता दूर होती है और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। एक साधारण व्यक्ति को ज्ञानवान, सामर्थवान व आदर्शवान बनाने में शिक्षक का ही योगदान होता है। उन्होनें सभी शिक्षको से कहा कि आप सब बच्चों के अंदर जितना ही देश और समाज के प्रति प्रेम और सम्मान का आदर का भाव भरेंगे उतना ही उसके अंदर कर्तव्यनिष्ठा का भाव जागृत होगा जो उन्हें एक जिम्मेदार और ईमानदार नागरिक बनने में सहायक होगा जो देश को विकसित और सम्पन्न करने में अहम होगा । शिक्षक रामशंकर पांडेय,सीरत नसीम,रंजना पांडेय,संदीप गुप्ता, इशरत प्रवीन को अंगवस्त्र भेंटकर टीना माँ ने सभी को सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने भी सभी गुरुजनों को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक बी के मिश्र तथा संचालन प्रवीण दुबे ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, अनुराग पांडेय,संदीप कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे।