Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जन पंचायत में किसानों को किया गया जागरूक

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

न्याय पंचायत-पथरा के चपरो में जनसुनवाई अभियान के तहत जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत चपरो के सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हुए। पथरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स)लैम्प्स लिमिटेड  द्वारा सदस्यता महाभियान के तहत उपस्थित हुए समिति अध्यक्ष जगनायक मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाएं किसानों के हित में है। आवश्यक है कि बी-पैक्स महाभियान योजना को समझते हुए सदस्य बनें। किसानों को सहजता से सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि जब तक किसान अपने आप को बिजनेस से नहीं जोड़ेगा तब तक आर्थिक रूप से सुदृढ़ कैसे होगा। यदि अपने उत्पादन को उत्पाद बनाकर बाजार तक पहुंचाने की मंशा होगी तो बी-पैक्स सहयोगी संस्थान के रूप में सहायक होगा। जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र ने किसानों को जागरूक करते हुए  नैनो टेक्निक से बनी हुई यूरिया व डी.ए.पी.के प्रयोग व  विशेषता सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा, जैविक खेती की उपयोगिता,सौर ऊर्जा का खेती में उपयोग एवं किसानों को अन्य शासन से प्राप्त होने वाले स्कीमों की जानकारी दी। कृषकों ने भी अपने गांव से जुड़ी जनसमस्याओं को साझा करते हुए बताया कि समय पर वारिश न होने के कारण कुछ ऐसे किसान जिनका खेत चपरो माइनर के टेल पर स्थित है, जहां पर कि नहर का पानी नहीं पहुंच पाया है। वहां पर धान की रोपाई नहीं हो पाई है। गो वंश आश्रय स्थल न होने की वजह से किसानों को रतजगा करते हुए खेतों की रखवाली जैसी अन्य जनसमस्याओं को भी उल्लिखित किया। कार्यक्रम स्थल पर समिति के कर्मचारी प्रकाशनारायण पाण्डेय, अनिरुद्ध प्रसाद मिश्र, सहित हरिराम पाण्डेय,नीरज कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, अनिल, विनय, राजकुमार, कल्लू पाण्डेय सहित ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad