Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पद भार संभालते ही एक्टिव मूड में दिखे मेला प्रभारी अंकित गुप्ता

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

रामलीला कमेटी द्वारा बोलन मेला प्रभारी की जिम्मेदारी मिलते ही युवा अंकित गुप्ता बोलन धाम पहुंचकर सफाई का काम संपन्न कराया।श्री गुप्ता स्वयं वर्करों के साथ पूरे दिन रहकर एक एक स्थान को चुनकर बकायदा सड़क की पटरियों में उगे घास को साफ कराया।इसके बाद गड्ढों को भी दुरुस्त कराया।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले दुकानदारों की हर संभव मदद की जायेगी।उन्हें किसी भी प्रकार की मेले में असुविधा न हो,इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा।श्री गुप्ता ने कहा कि इस बार सभी दुकानें सिस्टम से रहेंगी,जिससे खरीददारों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।चोर उचक्कों के लिए मेला कमेटी के स्वयं सेवकों के अलावा भारी संख्या में पुलिस व्यवस्था रहेगी।पूरे मेले की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।मंच के पास सीसी टीवी की व्यवस्था रहेगी। 

Svnews

लाइट साउंड आदि की व्यवस्था के साथ भूले भटके लोगों के लिए एक अलग से काउंटर खुलेगा।उन्होंने मेले को ऐतिहासिक रूप देने के लिए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों,सदस्यों, मेला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों व ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी की मंशानुरूप मेला को ऐतिहासिक रूप देकर सकुशल संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad