मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।भक्त शाम होते ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे थे।पंडाल सजाया गया था।रंग बिरंगी लाइट मंदिरों व झाकियों की शोभा बढ़ा रहे थे।गायक कलाकर मेकअप करके स्टेज पर आने की तैयारी में लगाए हुए थे। साउंड कंपनी के संचालक ट्यूनिंग सेट कर रहे थे।शाम लगभग सवा आठ बजे इंद्र भगवान प्रसन्न हुए और तेज हवा के साथ आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई,जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ा उत्पन्न हुई।कार्यक्रम के व्यवस्थापक सभी का ख्याल रखते हुए खुद अपने को बारिश से बचाने के लिए कुर्सी का सहारा लेते हुए अपने सिर और रखकर कार्यक्रम को संवारने में लगे रहे।
आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद एक बार फिर कार्यक्रम संयोजक बाहर निकले और आवश्यक चींजो को दुरुस्त करने में लगा गए। मेजा के थाना कोतवाली और वन विभाग परिसर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान बारिश से अफरातफरी का माहौल रहा।एक ओर जहां दो माह से बारिश के लिए तरस रहे लोगों को जन्माष्टमी पर हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो सूख रही धान की फसल को पानी मिलने से किसानों के भी चेहरे खिल उठे।खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी।