प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस स्थित प्रतिष्ठित आईपीएम स्कूल के कुछ छात्र बुधवार दोपहर आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। चाकू लगने से एक छात्र जख्मी हो गया, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण साफ नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि स्कूल के भीतर किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था और उसके बाद बाहर मारपीट, चाकूबाजी हुई। सिविल लाइंस पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।