प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी में छात्र सत्यम शर्मा की हत्या के पांचवें दिन विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने खीरी में पूरादत्तू चौराहे पर सड़क जाम कर दी। आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन 48 घंटे का समय दिया गया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रधान के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की जाती है तो विहिप के लोग ग्रामीणों के साथ मिलकर खीरी बाजार के साथ ही रीवा-प्रयागराज मार्ग को जाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
पूरादत्तू चौराहे पर शुक्रवार को विहिप नेता लालमणि तिवारी की अगुवाई में विहिप के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और ग्रामीणों ने पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से जाम खत्म करने का आग्रह करने लगी। आक्रोशित लोगों ने जाम खत्म करने से साफ इनकार कर दिया।
इनका कहना था कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी ग्राम प्रधान मो. युनुस के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई नहीं हुई। इसके लिए प्रशासन ने 48 घंटे की मोहलत मांगी थी। समय सीमा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब घंटे भर चले जाम के बाद एसडीएम कोरांव और मेजा मौके पर पहुंचे। उन्होंने विहिप नेता लालमणि तिवारी से बातचीत कर जाम खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन विहिप के लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
छेड़खानी को लेकर स्कूल में हुए विवाद के बाद स्कूल से घर लौटते समय छात्र सत्यम शर्मा (16) की खीरी बाजार के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप तुर्कपुरवा के प्रधान मो. युनुस समेत गैर समुदाय के पांच लोगों पर लगाया गया। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें कुछ नाबालिग भी हैं। सभी को पुलिस ने जेल भेजा है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।