प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड निगम लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक ने प्रमोद कुमार सिंह को प्रयागराज का मुख्य अभियंता (वितरण) पद पर तैनात किया है। अब तक इस पद पर तैनात विनोद कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उनकी तैनाती की गई है। मुजफ्फरनगर के निवासी प्रमोद कुमार वर्तमान में बस्ती जिले में मुख्य अभियंता पद पर तैनात थे। प्रमोद कुमार शनिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।